मुख्य समाचार
बाड़ी में लगे करंट से हाथी की हुई मौत…. वन विभाग मौके पर मौजूद…….कार्यवाही जारी….
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jiajoharindiatv.com
बाड़ी में लगे करंट से हाथी की हुई मौत…. वन विभाग मौके पर मौजूद…….कार्यवाही जारी….
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharimdiatv.com ०२/०२/२०२४ डेस्क खबर:- अनूपपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के वार्ड नंबर 13 निवासी लालजी कोल पिता हरदीन कोल के बाडी में गुरुवार की सुबह 4 बजे के लगभग बांड़ी में लगे केला को खाने आए दो हाथियों में से एक छोटा नर हाथी किसान द्वारा झोपड़ी नुमा घर के सामने उजाले के लिए लगाए गए बल्ब के तार के पास से सिल्वर के तार में करंट लगने से हाथी की सब्जी लगे बांड़ी में मौत हो गई । किसान लालजी कोल 4 बजे सुबह दो हाथियों को घर के पास आते देखकर अपनी पत्नी गीता कोल के साथ पड़ोस के एक घर में चला गया रहा है सुबह 6 बजे घर आने पर देखा कि एक नर हाथी उसके बाडी में मृत पड़ा है जिसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच को दी सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए है ।।

