मुख्य समाचार
नि:शुल्क पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कीदा द्वारा कराया गया समापन्न….
जय जोहार इंडिया टीवी. कॉम

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
नि:शुल्क पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कीदा द्वारा कराया गया समापन्न….
जय जोहार इंडिया टीवी.कॉम jaijoharindiatv.com -०५/०२/२०२४ दिन सोमवार को रायगढ़/धरमजयगढ़ /कीदा:-नि:शुल्क पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कीदा द्वारा सम्हारसिंघा में समापन्न कराया, जिसमे शासकीय आयुर्वेद औषधालय के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहित राठिया एवम् शासकीय आयुर्वेद औषधालय के योगा शिक्षिका कु. अनिमा कुजूर द्वारा कुशल योग प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
वही मौजूदा अधिकारी डॉक्टर मोहित राठिया ने बताया कि आसान एवम् प्राणायाम से मधुमेह, अस्थमा , वातब्यधि, डिप्रेशन, हृदय रोग, फेफड़े संबंधी रोग, पेट संबंधी रोग, गुर्दे संबंधी रोग एवम् कई अन्य रोग भी योग से दूर होती है।

कार्यक्रम दिनाक ०१/०२/२०२४ से ०५/०२/२०२४ तक सुबह प्रति दिन ग्राम पंचायत सम्हरसिंघा में योग प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया जिसमे महिला एवम् पुरुष ग्रामीणों और छोटे बड़े स्कूली बच्चों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
वही विभागीय द्वारा काढ़ा भी पिलाया गया ताकि स्वास्थ लाभ मिले, वही ग्राम पंचायत के सरपंच कार्तिक राम राठिया ने योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित को सहयोग किए।।

