मुख्य समाचार
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत….पुलिस मौके पर मौजूद…..जांच में जुटी ….
जय जोहार इंडिया टीवी

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत….पुलिस मौके पर मौजूद…..जांच में जुटी ….
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharimdiatv.com रायगढ़ /घरघोड़ा ०५/०४/२०२४ दिन मंगलवार :-
जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के पास RJ 29 GB 1231 ने पल्सर बाइक CG13 AF 8615 को चपेट लेने की जानकारी मिली है । बता दे कि ट्रेलर की चपेट में आने वाले बाइक सवार राजेश यादव उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी सामारुमा बताया जा रहा है जिसकी ट्रेलर के चक्के में दबकर मौत हो गई है घटना के बाद मौके पर अफरातफरी गहमागहमी का माहौल बन गया था सूचना मिलने के बाद घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई है शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।।

