मुख्य समाचार
नग्न अवस्था में मिला अधजली लाश……रहीश्य ढंग से हत्या की आशंका जांच में जुड़ी पुलिस……
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
नग्न अवस्था में मिला अधजली लाश……रहीश्य ढंग से हत्या की आशंका जांच में जुड़ी पुलिस……
सतीश चौहान की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com रायगढ़/लैलूंगा 10/02/2024 दिन शनिवार लैलूंगा / इंदिरा नगर वार्ड नं 01 के निर्माणाधीन मकान में नग्न अवस्था में एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई आस पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दिया गया जहां मौके पर थाना प्रभारी राजेश जांगड़े अपने स्टाफ के साथ पहुंचे जहां एसडीओपी दीपक मिश्रा को मामले की जानकारी दी गई वही जिसके बाद घटना स्थल से लेकर पड़ोसियों से पूछताछ करते हुए बारीकी से जांच शुरू किया गया जिसमे एक अहम जानकारी निकल कर आई की युवक का नाम राजू रजक है जो बाहर अपनी पत्नी के साथ रहता है कुछ दिन पूर्व राजू अपनी पत्नी के साथ यहा आया हुआ था वही रात में पत्नी को साथ में देखा गया था घटना के बाद से पत्नी गायब है ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने ने चारो पहलुओं से जांच करते हुए आस पास के सीसी टीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर चेक किया गया जिसमे पता चला कि सुबह पत्नी भागते हुए दिखाई दे रही है पुलिस को इस अहम सुराग मिलते ही पत्नी की जानकारी जुटाते हुए पत्नी के माइके तक के लिए रवाना हो गई आशंका जताई जा रही है की पत्नी ही राजू का हत्या कर फरार हो गई है हालाकि इस हत्या कांड में और कितने लोग शामिल है यह अभी पहली ही बनी हुई है फिलहाल पुलिस पत्नी को पकड़ कर ले लाई है पूरे हत्याकांड का खुलासा कल हो सकता है मौके पर फोरेंसिक जांच पड़ताल करते हुए शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया हैकेए

