मुख्य समाचार

लू से बचाव, तैयारी एवं प्रबंधन कार्य हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

छत्तीसगढ़

जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल

लू से बचाव, तैयारी एवं प्रबंधन कार्य हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जारी किया आदेश

जय जोहार इंडिया TV/रायगढ़/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले में माह अप्रैल से जून 2025 के दौरान भीषण गर्मी लू से उत्पन्न स्थिति से निपटने तथा जनसामान्य को लू से बचाव, तैयारी व प्रबंधन कार्य हेतु आदेश जारी करते हुए डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी अधिकारी राहत एवं आपदा शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 97528-06153 है। इसी तरह नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल/ सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।

नगरीय क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

नगर पालिक निगम रायगढ़ में ब्रजेश सिंह क्षत्रिय, आयुक्त नगर पालिक निगम मोबा. 7898511789 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के लिए देवेन्द्र सिंह चंदेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ मोबा.88396-33803, नगर पंचायत पुसौर में एस.के.दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर मोबा.94064-25892, खरसिया नगर पालिका परिषद में विक्रम भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरसिया मोबा.94792-74016, घरघोड़ा नगर पंचायत में निलेश केरकेट्टा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी घरघोड़ा मोबा.79870-79663, लैलूंगा नगर पंचायत में श्री सीपी श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लैलूंगा मोबा.9893791647 तथा नगर पंचायत धरमजयगढ़ में प्रभाकर शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, धरमजयगढ़ मोबा.99265-60347 को नोडल अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

जनपद पंचायत रायगढ़ अंतर्गत शिव कुमार डनसेना, तहसीलदार खरसिया मोबा.79877-12715 को नोडल अधिकारी एवं राजेश कुमार साहू मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत रायगढ़ मोबा.8966990098 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पुसौर के लिए नोडल अधिकारी-श्रीमती नेहा उपाध्याय, तहसीलदार पुसौर मोबा.73893-60406 एवं सहायक नोडल अधिकारी अभिषेक बनर्जी मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत पुसौर मोबा.7724005773, खरसिया के लिए नोडल अधिकारी- लोमश कुमार मिरी, तहसीलदार रायगढ़ मोबा.91094-73606 एवं सहायक नोडल अधिकारी पवन कुमार पटेल मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत खरसिया मोबा.8770052419, घरघोड़ा के लिए नोडल अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, तहसीलदार घरघोड़ा मोबा.88398-36408 एवं सहायक नोडल अधिकारी विनिय कुमार मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत, घरघोड़ा मोबा.88170-11779, तमनार के लिए नोडल अधिकारी विकास जिंदल, प्र.तहसीलदार तमनार मोबा.नं.7000947541 एवं सहायक नोडल अधिकारी संजय कुमार चन्द्रा मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत तमनार मोबा.87704-51842, लैलूंगा एवं मुकडेगा के लिए नोडल अधिकारी शिवम पाण्डेय तहसीलदार लैलूंगा अतिरिक्त प्रभारी तहसीलदार मुकडेगा मोबा.87706-97391 एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रेमसिंह मरकाम मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत लैलूंगा मोबा.8120404016, धरमजयगढ़ के लिए सहायक नोडल अधिकारी भोजकुमार डहरिया तहसीलदार धरमजयगढ़ मोबा.62673-23260, कापू के लिए नोडल अधिकारी उज्जवल कुमार पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार मोबा.8839723975, छाल के लिए नोडल अधिकारी अनुराधा पटेल तहसीलदार छाल मोबा.8770810450 तथा धरमजयगढ़, कापू एवं छाल के लिए मदन लाल साहू मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत धरमजयगढ़ मोबा.7415680700 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!