मुख्य समाचार
सरपंच ओमप्रकाश के बहन – बहनोई ओमेश्वरी/जय प्रकाश राठिया की सगाई हुई सम्पन्न…सैकड़ों मेहमान हुई शामिल…
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
ओमप्रकाश सरपंच के बहन – बहनोई ओमेश्वरी/जय प्रकाश राठिया की सगाई हुई सम्पन्न…सैकड़ों मेहमान हुई शामिल…
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com 11/02/2024 दिन रविवार को ग्राम पंचायत बैरागी के सरपंच ओमप्रकाश राठिया की बहन ओमेश्वरी एवम् जयप्रकाश राठिया की सगाई हुई, जिसमे दोनो पक्ष – वधु पक्ष ओमेश्वरी पिता हिमित राठिया माता हिमकुंवेर राठिया ग्राम बैरागी तह कापू जिला रायगढ़ एवम् वर पक्ष जय प्रकाश पिता धनपत सिंह राठिया माता आशिम बाई राठिया ग्राम रामनगर (सिथरा) तह धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ की आज दिनांक 11 फरवरी को ग्राम बैरागी में सगाई समारोह आयोजित की गई थी जिसमे वर पक्ष से सैकड़ों की संख्या में उसके परिवार रिश्तेदार गांव वाले शामिल हुए थे,
साथ ही वधु पक्ष के भी रिश्तेदार और पुरे परिवार के लोग शामिल होकर नव जीवन की पर बंध रहे इस सगाई के बंधन पर ओमेश्वरी एवम् जय प्रकाश को सभी रिश्तेदार परिवार और गांव से आए सगा समाज वालो ने बधाई और शुभकामनाएं एवम् आशीर्वाद दिए।।
वही इस सगाई आयोजित कार्यक्रम को आदिवासी रूडी प्रथा बैगा पद्धति से (ठाकुरदेव बैगा) श्री बीरसिंह राठिया जी नेतृत्व से पांच पचाशी ग्राम प्रमुखों एवम समाज प्रमुखों के द्वारा संपन्न कराया गया।।

