मुख्य समाचार
विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समाज की बैठक संपन्न….. नेताओं की बड़े बड़े दावे सिर्फ कागज पर ही….????
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समाज की बैठक संपन्न….. नेताओं की बड़े बड़े दावे सिर्फ कागज पर ही….????
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com 13/02/2024:– दिनांक 12/02/2024 को ग्राम पंचायत कदमढोढ़ी जोंक पानी में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा आदिवासी समाज का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि संतोष कुमार सरपंच ग्राम पंचायत तइऊर करवाया के नेरत्व में समाज के क ई कुर्तियों पर चर्चा किया गया जैसा कि पहाड़ी कोरवा समाज को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने एवं जाति प्रमाण पत्र का जटिल समस्या होने पर पढ़ाई नहीं कर पा रहे है ,
और समाज में धर्मांतरित कर रहे लोगों को रोकने पर और शराब बंदी पर विशेष चर्चा किया गया और आज देखा जाए तो इन समुदायों के लिए सत्ता धारी नेता लोग बड़े बड़े दावे करते है परन्तु आज करोड़ों रूपया का विकास कागज पर ही मिलता है बैठक में शामिल प्रेमसाय मुढयार जिला अध्यक्ष पहाड़ी कोरवा समाज पारस हसदा बालेश्वरी बंडा और अन्य सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।।

