मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ नगर पंचायत मे पीआईसी का गठन….कई चौकाने वाले नाम हुए शामिल…..
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
धरमजयगढ़ नगर पंचायत मे पीआईसी का गठन….कई चौकाने वाले नाम हुए शामिल…..
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com 13/02/2024 आज धरमजयगढ़ नगर पंचायत मे पीआईसी टीम का गठन नगर पंचायत अध्यक्षा तरुणा श्याम साहू द्वारा किया गया। नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिल भाजपा प्रवेश किया गया था जिसके बाद नगर पंचायत धरमजयगढ़ के पुराने पीआईसी टीम को भंग कर आज नया पीआईसी का गठन किया गया इस गठन मे भाजपा के पार्सद सहित कई कार्यकर्त्ता और नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमे
नगर पंचायत अध्यक्षा तरुणा साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, भाजपा महमंत्री शिशुपाल गुप्ता,अनिल पाण्डेय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शशि पटेल,पार्सद श्याम साहू, महेश चैनानी, नटवर अग्रवाल, हरिचरण अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। सभी कि सहमति लेकर नगर पंचायत अध्यक्षा तरुणा साहू द्वारा पीआईसी के नये टीम के रूप मे टीकाराम पटेल, टार्जन भारती, मीरा सारथी, मंजिला एक्का, श्रवण कुमार के नाम का घोषणा किया गया।।

