मुख्य समाचार

आदिवासी समाज के प्रथम शहीद वीर बुधू भगत जी की 232 वॉ जयंती दिवस मनाया गया… समाज प्रमुखों द्वारा सामाजिक कई विषयों पर चर्चा……

जय जोहार इंडिया टीवी

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jaijoharindiatv.com 

आदिवासी समाज के प्रथम शहीद वीर बुधू भगत जी की 232 वॉ जयंती दिवस मनाया गया… समाज प्रमुखों द्वारा सामाजिक कई विषयों पर चर्चा……

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (रूढ़ि जन्य परम्परा पर आधारित ) जिला – रायगढ़,छत्तीसगढ़, भारत के तत्वाधान में आदिवासी समाज के प्रथम शहीद वीर बुधू भगत जी की 232 वॉ जयंती दिवस मनाया गया

जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com रायगढ़ 

1/ मुख्य अतिथि श्री दिगंबर जांगड़े जी (पार्षद,पति)

विशिष्ट अतिथि 1/श्री आर. जे. राम (सामाजिक कार्यकर्ता)

2/ लीलाधर बानू खुंटे (अध्यक्ष, प्रगतिशील सतनामी समाज रायगढ़)

3/ श्री प्रताप खलखो (अधिवक्ता, कानूनी सलाहकार छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज रायगढ़)

कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती किरण उरांव ( सामाजिक कार्यकर्ता)

वक्तागण : श्री अजय कुमार पंकज (रिटायर्ड बैंक मैनेजर) श्री भवानी सिंह सिदार (रिटायर्ड प्राचार्य) की और सभी ब्लॉकों से पदाधिकारियों का गरिमामय उपस्थित रही सर्वप्रथम शाहिद वीर बुधू भगत और शहीद बिरसा मुंडा , डॉ भीमराव अंबेडकर की चित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर पूजा पाठ किया गया इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत कर अतिथियों द्वारा सभा को संबोधित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा आदिवासी बहुत ही गरीब और दुरांचल वनांचल में रहने के बाद कई कमियां और समस्याओं के होने के बाद भी अंग्रेजों के दामन नीतियों के विरोध में प्रति डटे रहे और लोहा लेते रहे कभी नहीं झुके और हमें समाज को कभी नहीं झुकने का संदेश दिया हम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपने आप को गर्वानवित महसूस कर रहे हैं

और हम उनके कार्यों से प्रेरित हो रहे हैं हमें ऊर्जा मिल रही है कि हम कभी नहीं झुकेंगे और अपनी अधिकार के लिए सदैव लड़ते रहेंगे हमें संगठित रहना है एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक जब तक एक नहीं रहेंगे हम अपने अधिकारों को प्राप्त नहीं कर सकते हैं हम अपने पूर्वजों को सदैव याद करेंगे और उनकी बताएं मार्ग पर हम चलेंगे कहकर संबोधित किया गया। विशिष्ट अतिथि श्रीमान आर.जे . राम के द्वारा आदिवासियों को बचाने के लिए हम रूढ़ि जन्य परंपरा से जुड़े रहें और हम अपनी परंपरा पूजा पाठ संस्कार, संस्कृति को अपने पूर्वजों से पाया है और हम भी अपने अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करते रहेंगे यह हमारे कर्तव्य है यह कहकर अपनी आशीर्वचन दिया । अध्यक्षता किया उद्बोधन में श्रीमती किरण उरांव के द्वारा शहीद वीर बुधू भगत जी का जन्म रांची के शिलगाई गांव में एक कृषक परिवार में जन्म हुआ जिन्होंने शुरुआत से ही सत्यवादी, प्राकृतिकवादी थे। पशु हत्या का घोर विरोधी थे और बहुत संघर्षील रहे कई कठिनाइयों के बावजूद अपनी समाज को बचाने प्राकृतिक संस्कृत जल जंगल जमीन को बचाने के लिए हमेशा सभी समाजों के लोगों को लेकर अंग्रेजों की दमन नीति को सामना किया और कॉल विद्रोह सन 1831 – 32 में किया समाज को इकट्ठा कर दमन नीति का सामना किया अपने समाज के 300 लोगों के साथ खड़े रहे अपनी कुर्बानी को मंजूर समझा लेकिन अंग्रेजों के सामने झुकना नामंजूर समझा वीर बुधू भगत समाज के भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध क्रांतिकारी के रूप में जाने जाते हैं। इनकी लड़ाई अंग्रेज़ों, जल, जंगल, जमीन, ज़मींदारों तथा साहूकारों द्वारा किए जा रहे अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध थी। और समाज के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया हमें ऐसे वीर और क्रांतिकारी विचारक को आत्मसाथ करना एवं समाज को एक साथ मिलकर रहना अपने अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष करना समाज को टूटने नहीं देना चाहिए हम अपनी अधिकारों को संघर्ष कर हासिल कर सकते हैं हमें अपने पूर्वजों को जानना होगा जो इतिहास नहीं जानता है वह इतिहास नहीं लिखता है यह कह कर अपनी ओजस्वी वक्तव्य से सभा को संबोधित किया सभा में वीर बुधु भगत जी के जयंती पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत मुख्य वक्ता श्री अजय कुमार पंकज और श्री भवानी सिंह सिदार जी के द्वारा

1/आदिवासी क्या है रूढ़ि जन्य जाने परंपराओं को सामाजिक संस्कृति और धार्मिक कार्यक्रम में बनाए रखना क्यों जरूरी है।

2/लोकतंत्र क्या है लोकतंत्र में वोट का क्या महत्व है।

3/पेसा कानून क्या है उच्च पदों पर बैठे लोग संविधान की शपथ लेकर संविधान के विपरीत काम क्यों करते हैं।

4/लोकुर समिति 1965 क्या है लोकुर समिति की कल्याणकारी महत्व।

5/ डी लिस्टिंग से आदिवासी समाज को क्या हानि है।

इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। वॉटर वर्ल्ड के पास की चौक को शहीद वीर बुधू भगत के नाम से नामांकित किया जाना है जिसका ज्ञापन कलेक्टर महोदय को दिया जा चुका है इसकी मांग जोरों से समाज के द्वारा उठाए जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना राठिया, खरसिया के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिदर, महावीर भगत, लाल देव भगत, जयचंद भगत, कलानिधि उरांव, दीपक लकड़ा, सकुंतला भगत, संध्या भगत, गुजूरमुनी भगत, सरिता उरांव, बेरथा लकड़ा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे इसके पश्चात श्री अजय कुमार पंकज जी के द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन का घोषणा किया गया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!