मुख्य समाचार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कि धर्मपत्नी कौसल्या साय का धरमजयगढ़ आगमन….कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
जय जोहार इंडिया टीवी

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कि धर्मपत्नी कौसल्या साय का धरमजयगढ़ आगमन….कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com आज धरमजयगढ़ मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कि धर्मपत्नी श्रींमती कौसल्या साय का धरमजयगढ़ आगमन हुवा। छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार बनने के बाद अभी तक किसी बड़े नेता का धरमजयगढ़ आगमन नहीं हुआ हैं
यह पहली बार हैं ज़ब मुख्यमंत्री कि धर्मपत्नी का आगमन धरमजयगढ़ मे हुआ जिनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती आ रही हैं आज कार्यक्रम मे कौसल्या साय के स्वागत के लिए भाजपा नेता हरिश्चन्द्र राठिया, मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, महामंत्री शिशुपाल गुप्ता, युवा मोर्चा जिला शशि पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा साहू, उपाध्यक्ष टार्जन भारती,बीडीसी वीणा विश्वास,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लीलाम्बर यादव, पार्सद विजय यादव, श्याम साहू, नीलमणि पटेल, विजय अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। धरमजयगढ़ के दीपनगर मे श्री राम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल था जिसमे 2 टीमें इला और रायगढ़ कि टीम आपस मे भिड़ी थी जिनके रोमांचक मैच मे कब कौनसी टीम जीतेगी किसी को समझ नहीं आ रहा था।
कड़ी टक्कर के बाद इला कि टीम फ़ाइनल जीत 1 लाख रूपये कि हक़दार बनी और दूसरी विजेता टीम रायगढ़ कि 51000 रूपये के इनाम कि हक़दार बनी जिनका मैडल कौसल्या साय के हाथों दिया गया और उनके द्वारा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य कि सुभकामनाये दी गयी और कार्यक्रम मे देरी पर कौसल्या साय ने कहा कि रास्ते मे बहुत सारे लोग मिलने के लिए खड़े रहते हैं कई लोगो को कई प्रकार कि समस्याए होती हैं कई लोग अपनी खुशी का इजहार करने रास्ते पर खड़े रहते हैं उनको अनदेखा नहीं किया जा सकता उनसे मिलने उनकी समस्या जाने मे कीमती वक़्त निकल जाता हैं जिसके कारण कार्यक्रम मे आने मे देरी हो जाती हैं।
कार्यक्रम के समापन के समय गाँव के छोटे छोटे बच्चे कौसल्या साय के साथ फोटो खिचवाने को बड़े उत्सुक दिखाई दिए जिसके बाद यहाँ के कार्यक्रम समापन के पश्चात शाहपुर कॉलोनी मे चल रहे कीर्तन मे जाने के लिए पूरी टीम निकल गयी।।

