मुख्य समाचार

बैहामुडा छात्रावास के विद्यार्थियों ने तीरंदाज़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन

छत्तीसगढ़, रायगढ़ धरमजयगढ़ घरघोड़ा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल 

बैहामुडा छात्रावास के विद्यार्थियों ने तीरंदाज़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन

जय जोहार इंडिया TV 

संतोष बीसी की लेख – दिनांक 20/ 09/2024 se 22/09/2024 तक रुँगटा पब्लिक स्कूल भिलाई में “CBSE Far East Zone Archery Championship” का आयोजन हुआ जिसमें जनमित्रम एसपीएस मेमोरियल विद्यालय, बैहामुडा के छात्रावास के विद्यार्थियों ने तीरंदाज़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस चैम्पियनशिप में पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा सहित अलग अलग राज्यों के लगभग 50 विद्यालय ने भाग लिया ।
सभी विद्यालय को पीछे छोड़ते हुए U17 Boys Category(40 meter) में उमेश कुमार सिदार ने कास्य पदक जीता तो वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा काजल भगत ने U17 Girls Category (40 meter) में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साथ ही U14 Boys Category में गौरव नागेसिया के रजत पदक जीतने पर तीनों पदक JSPS की शोभा बढ़ायेंगे। U14 Boys Category में पूरी टीम ( गौरव नागेसिया, अंश बेक, अनुज भगत, देवेंद्र पैंकरा) का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
पूरा विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के प्रदर्शन से गौरान्वित है। छात्रों के ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में और भी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को भेजने की बात कही है। विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों और उनके कोच महेंद्र सिंह मरावी को बधाई ।।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!