मुख्य समाचार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 27 जोड़े ने थामा एक दूजे का हाथ, धरमजयगढ़ के मंगल भवन में अत्यंत धूमधाम से संपन्न हुआ वैवाहिक कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV वेब पोर्टल भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 27 जोड़े ने थामा एक दूजे का हाथ,
धरमजयगढ़ के मंगल भवन में अत्यंत धूमधाम से संपन्न हुआ वैवाहिक कार्यक्रम
रायगढ़/ धरमजयगढ़ जय जोहार इंडिया TV वेब पोर्टल:-धरमजयगढ़ के नीचे पारा स्थित मंगल भवन में 15 जुलाई सोमवार को शासन के योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम अत्यंत धूमधाम के साथ संपन्न हुआ, नगर में बाजे गाजे के साथ बारात भी निकाली गई।
जिसमे कुल 27 जोड़ो ने पूरे रितिरिवाज के साथ एक दूजे का हाथ थामा, जिले के धरमजयगढ़ से 12 जोड़े तथा कापू सेक्टर से 15 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। वहीं 19 जोड़े का विवाह हिंदू रितिरिवाज से हुआ,और 08 जोड़े ईसाई समाज के रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह का आयोजन महिला एवं बालविकास विभाग रायगढ़ द्वारा किया गया था।
इस विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला बाल विकास विभाग से धरमजयगढ़ परियोजना अधिकारी पूनम मित्तल, व कापू परियोजना अधिकारी सुनिता खलखो और उनके समस्त स्टाफ की महती भूमिका रही।
कार्यक्रम में एस डी.एम. डिगेश पटेल, नायब तहसीलदार उज्जवल पांडे , सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शरीक होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही शासन की योजना अनुसार सभी जोड़ों को सहायता अनुदान राशि का चेक व उपहार सामग्री प्रदान किया गया।
वहीं काग्रेस भाजपा के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में आम पब्लिक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए।।

