रायगढ़
धरमजयगढ़ में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का आंकलन शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज
सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
धरमजयगढ़ में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का आंकलन शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com 20/02/,2024 दिन मंगलवार रायगढ़/धरमजयगढ़/ धरमजयगढ़:- कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला एवं जिला मिशन समन्वयक एन.के चौधरी के मार्गदर्शन में
कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समग्र शिक्षा धरमजयगढ़ में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का आंकलन शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण जिला स्तरीय डॉक्टर डॉ. एके अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ , डॉ. डीके पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ, चक्रधर पटेल
आडियोलाजिस्ट, एके बेहरा नेत्र सहा. अधिकरी, के टीम के द्वारा किया गया। इस शिविर में विकासखण्ड धरमजयगढ़ के 54 संकुलों से कुल 152 दिव्यांग बच्चे, पालक व शिक्षक सहित लगभग 350 उपस्थित हुए जिसमें अस्थि बाधित 48, श्रवण बाधित 32, लो विजन 41, सिकलिन 11, मानसिक मंदता 15, भाषा व वाणी विकार 4 एवं अन्य दिव्यांगता के 1 बच्चे लाभन्वित हुए। शिविर में दिव्यांग छात्र-छात्राओं का यूडीआईडी कार्ड हेतु फार्म भराया गया जिससे उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बन सकेगा।
उक्त शिविर में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरएस सारथी, प्रभारी विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक जसवंत सिह राठिया, पूर्व विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक एनप बिशी उपस्थित रहे। शिविर में लेखापाल, संकुल शैक्षिक समन्वयक, स्पेशल एजुकेटर का योगदान सराहनीय रहा।।