मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुआ रंगारंग कार्यक्रम का समापन
खरसिया@सुरेन्द्र डनसेना
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com रायगढ़/खरसिया:- दर्री भूपदेवपुर में शारदा पूजन समारोह के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे सैकड़ो नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
नन्हे मुन्ने बालिकाओ द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ज्ञान कॉन्वेंट स्कूल के भावना श्रीवास को प्रथम पुरस्कार सूरज एवम ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार तथा प्राची दुबे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।ज्ञान कॉन्वेंट स्कूल की अध्यापिका कमला डनसेना एवम नीतू डनसेना की विशेष सहभागिता रही।
दर्री भूपदेवपुर की बालिकाएं जया डनसेना राजलक्ष्मी राठिया(मानसी) सीमा डनसेना प्राची डनसेना (नैना) मेघा डनसेना ईशु डनसेना दिशा डनसेना खुशी यादव (रिंकी ) साक्षी राठिया द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को और विशेष आकर्षण दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक एवम ग्राम के वरिष्ठ मुरलीधर डनसेना जगन्नाथ मंदिर के पुजारी डमरूधर दुबे ग्राम पटेल अशोक डनसेना एवं अधिवक्ता रामविलास डनसेना के द्वारा किया गया वही मंच संचालन रमेश दुबे के द्वारा किया गया।
युवा समिति में सुरेन्द्र डनसेना लकेश्वर राठिया भूपेंद्र यादव सुनील डनसेना अजय डनसेना कमल यादव नोहरसाय यादव भूपेन्द्र डनसेना विद्याधर यादव प्रशांत डनसेना दुष्यंत डनसेना अनुज यादव सूर्यकांत डनसेना प्रभंजय डनसेना गोपाल यादव धीरज डनसेना अजय यादव के द्वारा आभार प्रदर्शन के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी।।