मुख्य समाचार
पवित्र कुमार शर्मा संचालक संस्थापक के अगुवाई में सरस्वती पूजा हुआ सम्पन्न
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
पवित्र कुमार शर्मा संचालक संस्थापक के अगुवाई में सरस्वती पूजा हुआ सम्पन्न
सतीश चौहान की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com लैलूंगा फरसाकानी कोड़ासियां में विगत कई वर्षों से मां सरस्वती पूजा हिंदु विधि विधान से होता हुआ आ रहा है जिसमें संस्थापक पवित्र कुमार शर्मा है जो सर्व प्रथम माता का विराजमान किया विगत कई वर्षो से ग्रामवासी सार्वजनिक रूप से पूजन करतें आ रहें हैं। जो इस वर्ष भी शांतिमय सफल आयोजन रहा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, हांडी फोड़ प्रतियोगिता, रात्रि नाटक मेला जैसे कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में लैलूंगा विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार, सत्यानंद राठिया पुर्व विधायक, चक्रधर सिदार पुर्व विधायक, हृदय राम राठिया आदिवासी नेता पुर्व विधायक, अल्का ठंडा राम बेहरा जनपद पंचायत, त्रिलोचन बेहरा, कुंवर प्रसाद सरपंच, जयलाल पटेल सचिव, मायावती नाग, रो.सहा. मुख्यातिथि रहे
मुख्या की भुमिका रवि प्रसाद डेलकी,पदमनसाय पैंकरा, संतोष पैंकरा,संजय पैंकरा, दयानिधि पैंकरा, सीताराम पैंकरा रहे पुरोहित अनिल होता संस्थापक एवं संचालक पवित्र कुमार शर्मा और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे….

