मुख्य समाचार
विकलांग पेंशन और इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग पर प्रशासन की अनदेखी! पीड़ित ने लगाई मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, तमनार

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
विकलांग पेंशन और इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग पर प्रशासन की अनदेखी! पीड़ित ने लगाई मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार
डेस्क खबर तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत समकेरा के गोड सागर यादव (38 वर्ष) और तोष लाल धोबा (13 वर्ष) विकलांगता के बावजूद शासन की सुविधाओं से वंचित हैं। दोनों को विकलांग पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है।
जय जोहार इंडिया TV
गोड सागर यादव ने जताई अपनी पीड़ा
गोड सागर यादव का कहना है कि उन्हें विकलांग पेंशन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की भी आवश्यकता है। अपनी इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार पंचायत के सरपंच और सचिव को अवगत कराया, लेकिन उनकी मांगों को अब तक अनसुना किया गया है।
प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल
तोष लाल धोबा, जो महज 13 वर्ष के हैं और विकलांग हैं, उन्हें भी कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही है। यह सवाल उठता है कि शासन की योजनाओं और लाभार्थियों के बीच यह खाई क्यों बनी हुई है।
मीडिया की पहल से समाधान की उम्मीद
अब देखना यह होगा कि मीडिया में इनकी समस्या के प्रकाशन के बाद क्या प्रशासन हरकत में आता है और इन जरूरतमंदों को उनका अधिकार दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाता है।
नोट: विकलांग जनों को सहायता प्रदान करना शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस विषय पर कार्रवाई न होने से प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल खड़े होते हैं।।
