मुख्य समाचार
श्री श्याम सरकार सेवा संघ द्वारा मंगलवार को 3 वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया
जय जोहार इंडिया टीवी

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
भजनों की रसधार के बीच मनाया गया श्री श्याम महोत्सव
श्री श्याम सरकार सेवा संघ द्वारा मंगलवार को 3 वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharimdiatv.com:- घरघोड़ा : श्री श्याम सरकार सेवा संघ द्वारा मंगलवार को 3 वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान भजनों की रसधारा ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महोत्सव की शुरुआत
पंडित श्री विजय पंडा जी एंव अजय पंडा (महाराज) जी के मंत्र द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्याम प्रभु की आरती की गई। प्रभु के दरबार को विशेष प्रकार के पुष्पों से सजाया गया।
दिनांक 19/02/2024 को श्री श्याम सरकार सेवा संघ द्वारा निशान यात्रा भी निकाली गई जिसमे बाबा का शिश अंश अनके प्रकारों के पुष्पो से घरघोडा राधा कृष्ण मंदिर के पंडित श्री अजय पंडा
महाराज जी के द्वारा भव्य रूप से सजाया गया !
कीर्तन की रात ज्योत सेवक पंडित अजय जी महाराज व विवेक (बिट्टू) महाराज व भजन सिंगर राजू मेहरा पूजा नाथानी अभिषेक कथुरिया ने तेरे रहते बाबा कैसे होगी हार.. व हर पल मुझपे नजर रखे मेरा संवारिया सरकार.. गाकर भक्तिरस का प्रवाह किया। भजनों की धुन पर मंत्रमुग्ध होकर भक्तों ने कार्यक्रम परिसर में नृत्य किया। नीले घोड़े पर बैठे बाबा के दर्शन कर भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। उत्सव का समापन श्री श्याम सरकार सेवा संघ द्वारा आरती से किया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी श्याम प्रेमि अभिषेक मोनू अग्रवाल, अजय मित्तल गोलू , राहुल तायल (CA), आयुष तायल , रिंकू तायल, पियूष अग्रवाल , सानू अग्रवाल,समित तायल, गोपाल तायल , करन तायल लवकेश मित्तल , आकाश तायल, रजत अग्रवाल , छोटू अग्रवाल, नीरज जिंदल, भरत गोयल,विशु अग्रवाल, सहनू बंसल, शुभम मोदी , विवेक पंडा महाराज, निखिल शर्मा,ड्रोन शर्मा,सौम्या मित्तल, अमित भोजवानी, श्याम निषाद ,लखु बाबा , गौतम भोजवानी श्याम प्रेमी आदि मौजूद रहे।

