मुख्य समाचार

2024 ठाकुर देव महोत्सव मेला का कार्यक्रम समाज प्रमुख एवम् बुद्धिजीवी के मार्गदर्शन पर वैलिंटियर युवा युवती ने निभाई अपनी अहम भूमिका….

जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com 

 

2024 ठाकुर देव महोत्सव मेला कार्यक्रम में समाज प्रमुखों एवम् बुद्धिजीवी के मार्गदर्शन पर वैलिंटियर युवा युवती ने निभाई अपनी अहम भूमिका….

 

श्री बीरसिंह राठिया जी (बैगा ठाकुर देव देवरास चंद्रखेरपुर एडू)

जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल:-  छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़  ब्लॉक एवम् छाल तहसील की ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर में हर वर्ष राठिया (कंवर) समाज की ठाकुर देव मेला महोत्सव धूमधाम एवम् राठिया समाज के युवा युवती को नव जीवन विवाह रूडी प्रथा ढेंढ़ा पद्धति से विवाह संपन्न कराया जाता है,

और समाज के जो भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मान एवम् समाज के लिय बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगो को प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया जाता है, कोई गरीब परिवार के कोई भी छात्र छात्राओं की समस्या को वहा सुनकर उनको समाज की तरफ से कई प्रकार की सहयोग की जाती है, इन सभी विषयों पर वहा अवगत कराया जाता है, और समाज में चल रहे कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करने  के युवा युवती को प्रेरित किया जाता है।

इसी क्रम में इस वर्ष भी 17 फरवरी एवम् 18 फरवरी को संपन्न हुआ हजारों की भीड़ जुटी थी जिसने कई जोड़ी की विवाह कराया गया, जिसमे लगभग 30 जोड़ी, 60 परिवार, 60 गांव की परिवार शामिल हुए  उन सभी नई विवाहित को  रूडी प्रथा ढेंडा विवाह पद्धति से कराया गया।

समाज के बुद्धिजीवी के मार्गदर्शन में इस वर्ष की कार्यक्रम बहुत से अच्छे ढंग से सम्पन्न कराया गया और वैलिंटियर को कई महत्त्वपूर्ण जवाबदारी दी गई थी जिसमे सभी की विवाह से लेकर कार्यक्रम में अनेक प्रकार के कार्य वैलिंटियर युवा युवती की महत्वपूर्ण भूमिका रही, 

मुख्य प्रभारी श्री आनंद सिंह राठिया , प्रभारी :- श्री मंगल सिंह राठिया ,जगत राम राठिया ,प्रीतिपुनम राठिया , रामकुमारी राठिया वैलिंटियर साथी अजय कुमार ,जय जुगल राठिया ,जय विकास ,अखिलेश , तोपेशवर,देवप्रसाद बजरंग ,जयप्रकाश ,ओमकुमार , मंगल राठिया, विद्यासागर , करम सिंह, साहिपाल ,रामकुमार , जागर,गायत्री ,टिकेश्वरी ,भावना ,ममता ,दिलीप,सुनील, चित्रकला , हरिता, रोशनी , साधना , हितेश , नीरज,गोविंद ,नितेश ,देवनाथ, अजय,अनिल ,सोनिया ,मुरली,

दलबीर (बैगा ) , लीलावती ,यदमाती ,कुशुमलता , सुकांति ,जिला ,कांति कुंती राठिया ,मनीराम , बालकुमार दयवंती , ओशन,कृतेश ,रेशम ,मालती , सितार,श्रवण, संजू , अंजू,सुनीता , डाली, श्याम, जयसिह,गुनिल , अनीता राठिया, अनर, निर्मला ,रामायण ,रामपाल , रामकुमार ,जागर , पुसराम,पिलेश ,सरस्वती , सारदा,

निर्मला , पुर्णिमा , सुरेन्द, मंजरी ,सुंदर ,हरिप्रसाद , गीतांजलि ,हेमेश्वरी , नलसिह, दीपा, ज्योति, भूमिका ,अंजली ,ममता ,हरिलाल , अमीलाल, ओम,मनीष, नीला ,निर्मल , डीकेसिह, अर्जुन , जितन ,योगेंद्र , ऋषिकेश , रथुराम ,पन्मेश्वर , विलोराठिया एवम् अन्य सैकड़ों वैलेंटियर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!