मुख्य समाचार
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का धरमजयगढ़ में सफल आयोजन……कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित….
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का धरमजयगढ़ में सफल आयोजन……कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित….
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com रायगढ़/धरमजयगढ़/24/02/2024 दिन शनिवार :- देश के तर्ज पर आज छत्तीसगढ़ में भी विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओँ द्वारा आयोजित किया गया
जिसमे हजारो जनता का खूब समर्थन मिला कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को सम्बोधन किये जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के जनता को लगभग 35000 करोड़ रूपये के कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखें।
यह कार्यक्रम धरमजयगढ़ के भाजपा नेताओं द्वारा क्लब मैदान में आयोजन किया गया इसकी तैयारी कल से ही कि जा रही थी जिसमे बड़ा टीवी स्क्रीन लगाया गया ताकि जनता प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ सके इस कार्यक्रम में धरमजयगढ़ सहित जिला के कई नेता उपस्थित रहें जिसमें भाजपा नेता हरिश्चन्द्र राठिया, मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, महामंत्री शिशुपाल गुप्ता, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल,बीडीसी वीणा विश्वास,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लीलाम्बर यादव, पार्सद विजय यादव, महेश चैनानी, अरुनधर दीवान,राधेश्याम राठिया,राजेश बेहरा,अनिल पाण्डेय,नीरज अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुरुआत सभी अतिथियों के स्वागत से हुआ जिसके बाद हरिश्चन्द्र राठिया, गोकुल यादव, राधेश्याम राठिया, वीणा विश्वास द्वारा जनता को सम्बोधन कर
भारत के प्रधानमंत्री के विजन के बारे में सभी को बताया साथ ही 2047 तक विकसित भारत कैसे बनेगा इसकी जानकारी दी गई। जिसके कुछ समय पश्चात प्रधानमंत्री का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत हुईं जिसमे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ को हजारो करोड़ रूपये की सौगात दी गई। साथ ही वर्तमान में डिजिटल भारत कितने तेजी से आगे बढ़ रहा इसमें सबसे बड़ा योगदान यूपीआई का रहा आज यूपीआई घर घर की जरुरत बन गई हैं लोग छोटे छोटे राशियों का भुगतान के लिए आज यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और यूपीआई आज जनता के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चूका हैं
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने जनधन खाता देश में किसानो के लिए कितना उपयोगी हो गया हैं इसके बारे में बताया वही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस के पिछले 70 सालो में सरकार के कमियों का वर्णन किया जिसमे उन्होंने कहा की पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने कहा था कि दिल्ली से अगर सरकार द्वारा 1 रूपये किसी जनता के लिए भेजा जाता हैं तब वास्तविकता में उस व्यक्ति तक पैसा पहुंचते पहुंचते उस व्यक्ति को मात्र 15 पैसा मिल पाता हैं
अगर आज कांग्रेस कि सरकार होती तब आज जों भाजपा सरकार द्वारा 10 साल मे 34 लाख करोड़ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से जनता तक पहुँचा हैं उसमे से 29 लाख करोड़ कांग्रेस सरकार गायब कर देती वही आज मुद्रा योजना से देश के युवाओं को 28 लाख करोड़ रूपये कि मदद मिली हैं अगर यही कांग्रेस सरकार होती तब 24 लाख करोड़ रूपये गायब हो जाते यही अंतर हैं कांग्रेस शाशन में और भाजपा शाशन में। आज भाजपा कि सरकार द्वारा देश में चारो तरफ नयी सड़के बिछाई जा रही नये रेल लाइन बिछाये जा रहे हैं
ये कांग्रेस के शासन में किसी ने कल्पना भी नहीं कि होंगी इसी के साथ छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा के लिए योजना का वर्णन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने बताया कि उनकी सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत घरों के छतो पर सौर प्लेट लगाया जायेगा जिससे सभी के घरों से बिजली उत्पादन होने लगेगा जों लोग अपने दैनिक जीवन मे उपयोग करेंगे और अगर अधिक मात्रा में बिजली उत्पन्न होती हैं तब कि स्तिथि में लोगो द्वारा बिजली सरकार को बेच सकेंगे जिससे साल में उनकी हजारों रूपये कि कमाई होंगी। ऐसी और भी कई सारी योजनाओं कि जानकारी देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।।

