मुख्य समाचार
आंगनबाड़ी के बच्चो को नहीं मिल पा रहा है भवन…. कार्यकर्ता द्वारा आंट परछी में शिक्षा देने को मजबूर…. मासूम बच्चों को कब मिलेगी छत…..??
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
आंगनबाड़ी के बच्चो को नहीं मिल पा रहा है भवन…. कार्यकर्ता द्वारा आंट परछी में शिक्षा देने को मजबूर…. मासूम बच्चों को कब मिलेगी छत…..??
अनीता राठिया की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com:- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा के नव तहसील कापू के ग्राम पंचायत गोढ़ीखुर्द में आंगनबाड़ी (अ) कई साल से जर्जर हालत पर है टूट गया है अंदर जाने को किसी की हिम्मत नही, तो फिर बच्चो को कैसे वहा बैठाया जा सकता है,
यही बच्चो को वहां बैठा कर पढ़ाया नही जाता है, वहा की ये स्तिथि हालत है की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चो को आंट पर्छी में पढ़ाने को मजबूर, वही हमारे रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कार्यकर्ता से तो बताया गया की उनको बहुत दिक्कत होती है, बच्चों को खुली आँट परछी में बच्चो को पढ़ाना पड़ रहा है।
अनेक प्रकार के समस्या हो रही है। ग्राम पंचायत सरपंच से बात किए तो वे बताई की उनकी द्वारा भी उच्च अधिकारियों एवम् जनप्रतिनिधि को इस भवन जर्जर की विषय पर अवगत कराया गया है, पर अभी तक कोई उनकी कोई ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है, जिसके कारण मेरे गांव के छोटे छोटे बच्चे आँट परछी पर पढ़ने की मजबूर है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की पहल से तो कई ग्राम पंचायत के पारा मोहल्ला में आंगनबाड़ी केंद्र खोल दिया गया है परंतु कई जगह आज भी ये स्तिथि हालत है की आंगनबाड़ी जर्जर हालत में है और न ही नव निर्माण आंगनबाड़ी भवन बना है। जिसमे कारण गांव के छोटे छोटे बच्चे को कार्यकर्ता द्वारा किसी के आँट परछी में पढ़ाने की मजबूर आंगनबाड़ी कार्यकता।।

