मुख्य समाचार
रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में यात्रियों की जेब पर खुलेआम डाका.? स्टेशन प्रबंधक दृष्टि राष्ट्रपिता आंखों में पट्टी बांधकर क्यू है सोया..?
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में यात्रियों की जेब पर खुलेआम डाका.? स्टेशन प्रबंधक दृष्टि राष्ट्रपिता आंखों में पट्टी बांधकर क्यू है सोया..?
स्टेशन प्रबंधक चादर ओढ़ सोया हुआ है.?
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com (डेस्क खबर):– दरअसल मामला रायगढ़ के रेलवे स्टेशन का है जहा यात्रियों को खुल्ले आम लूटा जाता है और यहा स्टेशन प्रबंधक चादर ओढ़ सोया हुआ है रेलवे स्टेशन के हर एक स्टॉल पर रेल नीर का दाम 15रु है और स्टॉल वाले लेते है 20रु जिसकी कई बार शियाकत हो चुकी है जिसका कई बार सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद भी स्टेशन प्रबंधक कार्यवाही करते हुए नही नजर आए है। बात एक दिन की नहीं बल्कि प्रतिदिन की है। देखा जाए तो बात 5रु की नही बाली हजारों रु की है एक व्यक्ति से 5रु तो लकभग 50 आदिम का जोड़े तो होता है 250रु और 100 का जोड़े तो होता है 500रु जैसे कई स्टॉल है जहा हर रोज खुल्ले आम लूटा जाता है आम जन से पैसे। जोकि प्रति दिन हजारों व्यक्ति आते है। आखिर कहा जाता है ये पैसे कैंटीन ऑनर के पास या कैंटीन पर मौजाद स्टाफ के पास? क्या इसमें स्टेशन प्रबंधक का कोई साठ गाठ तो नही? कई शिकायत होने के बावजूद भी खुल्ले आम चल रही है 5रु की ठगाई। इस मामले की पूर्व में कई बार खबर भी चली है बात यहां तक सीमित नहीं एक बार तो मीडिया के साथी समझाइश भी दी थी उसके बाद भी यह खुल्ले आम चल रहा है।
जानिए क्या कहता है पीड़ित
Video Player
00:00
00:00
पीड़ित शिवा पटेल ने बताया की वह रायगढ़ रेलवे स्टेशन में अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए वेट कर रहा था और उसे उस वक्त प्यास लग रही थी। तो वह पास के कैंटीन में जा कर पानी बॉटल खरीद ली जिसका mrp 15रु था। और कैंटीन में बैठे व्यक्ति ने बोला 20रु पड़ेगा जब पीड़ित ने बोला की प्रिंट 15रु है तब कैंटीन पर बैठे व्यक्ति ने बोला ठंडा करने का 5रु लगता है। और 20रु नही दोगे तो मत लो पानी बुटेल। और पीड़ित ने यह आम जनता से अपील भी की है की mrp रेट देख कर ही पैसा दे जो भी आप खरीद रहे हो उसका।।

