मुख्य समाचार
03 मार्च को जन्म से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो की खुराक….
खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7697722376

जय जोहार इंडिया TV सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
03 मार्च को जन्म से 05 वर्ष के सभी बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो की खुराक….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल jaijohrindiatv.com:- रायपुर, 2 मार्च 2024/ देश में 03 मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ आर निराला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के सफलता के लिए जिले में आवश्यक सभी तैयारियॉ पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि भारत को पूर्व में ही पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है तथापि बच्चों में पोलियो वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा बनाए रखने तथा भारत में पोलियोमुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए 03 मार्च 2024 को सघन पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ निराला ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन 03 मार्च को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित पोलियो बूथ पर दवा पिलायी जाएगी। साथ ही दूसरे व तीसरे दिन 4 एवं 5 मार्च 2024 को टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया जाएगा।
0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पल्स पोलियो अभियान में ऑगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, मेडिकल कॉलेज, पब्लिक सेक्टर के चिकित्सालयों, मातृ शिशु चिकित्सालयों, सार्वजनिक भवनों, हाट बाजारों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैड, उच्च जोखिम क्षेत्रों, दूरस्थ बसाहटों में बनाए गए बूथों/ट्रांजिट टीम/मोबाईल टीमों के द्वारा पोलियो की दवा पिलाया जाएगा।।

