मुख्य समाचार
SDM वासु जैन ने 31 किसानों को दिया 27 लाख 93 हजार का भूअर्जन पुनर्वास अनुदान
खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7697722376

जय जोहार इंडियाTV सबसे तेज न्यूज पोर्टल
एसडीएम वासु जैन ने 31 किसानों को दिया 27 लाख 93 हजार का भूअर्जन पुनर्वास अनुदान
जितेन्द्र पाण्डे जी की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com:- सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 मार्च 2024/आईएएस श्री वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ ने नहर निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि से जुड़े 31 किसानों को कुल 27 लाख 93 हजार 294 रुपए का भूअर्जन पुनर्वास अनुदान प्रदान किया गया।
यह अनुदान जल संसाधन विभाग द्वारा लात नाला व्यपवर्तन योजना के तहत दिया गया। इसमें ग्राम हसौद के 21 किसानों को 16 लाख 50 हजार 030 रुपए, ग्राम खैरझिटी के 6 किसानों को 5 लाख 16 हजार 247 रुपए और ग्राम टांगर के 4 किसानों को 6 लाख 27 हजार 017 रुपए प्रदान किया गया।।

