संसदीय सचिव द्वारिकाधिश तेंदू कोना जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत 6 सहकारी समिति सोसायटी के किसानों का सम्मान
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधिश तेंदू कोना जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत 6 सहकारी समिति सोसायटी के किसानों का किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव विधायक द्वारिकाधीश यादव ने सभी किसानों का सम्मान किया साथ में सभी समिति सोसायटी के अध्यक्ष ने भी किसानों का गमछा और श्री फल से सम्मान किया वही विधायक ने अपने उद्बोधन में किसानों को बधाई देते हुए सरकार की याजनाओ की जानकारी देते हुए किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया एवम 15 साल किसानों को ठगने वाले भाजपा के लोगो से बच के रहने और उनसे दूर रहने की बात कही किसानों की अगर कोई चिंता करने वाला है तो ओ कांग्रेस पार्टी है किसानों के धान का दाम हर साल बढ़ाने वाली कांग्रेस पार्टी है किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम आज मिल रहा है वही कार्यक्रम को मंडी अध्यक्ष तेजान चंद्राकर ने बताया कि किसानों को आज सम्मान करने वाली पार्टी कांग्रेस है आज तक भाजपा के लोग सिर्फ किसानों के साथ धोखा किया है वही सहकारी समिति सोसायटी बुंदेली के अध्यक्ष पूनम मानिकपुरी ने भी किसानों

