मुख्य समाचार
रायगढ़ में 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने हजारों की संख्या में एक सुर पर नगर निगम ऑडिटोरियम को महाराजा श्री चक्रधर सिंह जी के नाम से नामकरण कराने की ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
रायगढ़ में 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने हजारों की संख्या में एक सुर पर नगर निगम ऑडिटोरियम को महाराजा श्री चक्रधर सिंह जी के नाम से नामकरण कराने की ज्ञापन सौंपा
जय जोहार इंडिया TV
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन विसाल रैली निकाल कर रायगढ़ शहर में बाजा गाजा के हजारों की संख्या में आदिवासी नित्य करते हुए,
समाज प्रमुखों द्वारा आदिवासी महाराजा श्री चक्रधर सिंह जी और बाबा भीम राव अंबेक्टर जी के प्रतिमा पर माला अर्पण किया व सर्व आदिवासी समाज ने आदिवासियों पर हो रहे अति अत्याचार को देखते हुए
समाज प्रमुखों द्वारा चिंतक किया गया कई फर्जी तरीके से आदिवासी ओ का जमीन राजिस्टी पर भी गहरी चिंतन करते हुए और रायगढ़ नगर निगम ऑडिटोरियम को आदिवासी महाराजा श्री चक्रधर सिंह जी के नाम से नामकरण कराने सभी आदिवासी समाज के प्रमुखों द्वारा ज्ञापन दिया गया।

