मुख्य समाचार
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय नवापारा छाल में कराया गया न्योता भोजन
खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7697722376

जय जोहार इंडिया TV सबसे तेज न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय नवापारा छाल में कराया गया न्योता भोजन
बोध दुबे जी की खबर
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल रायगढ़/धरमजयगढ़/एडू : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत संचालित न्योता भोजन पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाईडलाईन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है.
जिसमें समाजसेवी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और स्कूलों में न्योता भोजन करा रहे हैं l आज दिनांक 04 मार्च 2024 को शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय नवापारा छाल में समाजसेवी तोसराम चन्द्रा एवं उनके मित्रगणों द्वारा न्योता भोजन के रूप में भोजन एवं परोसा गया जिसमें गाँव के सरपंच श्रीमती अनिता-चन्दन राठिया, उपसरपंच दिलीप कुमार सारथी, सचिव हिरेंद्र गवेल, सह सचिव लक्ष्मी नारायण नायक, गौटिया दिगम्बर राठीया, लाल जी राठौर एवं मितानिन गण सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l प्रधानपाठक द्वारा तोस राम चन्द्रा एवं उनके मित्रगण को शालेय परिवार के तरफ़ से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। l

