मुख्य समाचार
चंद्रशेखरपुर सरपंच जिला बाई द्वारा शौचालय कि प्रोत्साहन राशि नहीं देने के कारण ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर…शिकायत लेकर पहुंचे जनपत
खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7697722376

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
10 सालो से चंद्रशेखरपुर सरपंच जिला बाई द्वारा शौचालय कि प्रोत्साहन राशि नहीं देने के कारण ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर…शिकायत लेकर पहुंचे जनपत
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल रायगढ़/धरमजयगढ़:- धरमजयगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर एडू में 2014-15 में ग्रामीणों द्वारा स्वयं से बनाये शौचालय की प्रोत्साहन राशि दश वर्ष बीत जाने के बाद भी हितग्राहियो को नहीं मिला जिस कारण पिछले दस सालो से हितग्राही दर दर भटकने को मजबूर हैं।हितग्राही अपने अधिकार की राशि के लिए सरपंच विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी तक गुहार लगा रहे है लेकिन सरपंच जिला बाई राठिया प्रोत्साहन राशि के लिए हितग्राहियो को घुमाया जा रहा है जबकि यहाँ की महिलाये अपने काम काज छोड़कर कभी छाल तहसील तो धरमजयगढ़ सीईओ, एसडीएम तो कभी रायगढ़ कलेक्टर के पास जा रहे लेकिन सरपंच को इससे कोई फर्क पड़ता नज़र नहीं आ रहा। हितग्राहियो द्वारा शिकायत पर प्रशासन से जाँच के लिए 16 फरवरी को धरमजयगढ़ से टीम गठन क़र भेजा गया जिसमे सरपंच स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण हॉस्पिटल में थी तो जाँच टीम द्वारा पुनः हितग्राहियो को 22 फरवरी का तारीख दिया गया जिसके जांच में सरपंच जिला बाई द्वारा 27 फरवरी को हितग्राहियो को सेल्फ चेक देने में सहमति जाहिर किया लेकिन हमेशा की तरह चेक नहीं दिए उल्टा फिर नये दस्तावेज मंगाया गया जिसमे सीधा शाम तक खाते में आहरण हो जाएगा लेकिन आज पांच दिन बीत गया किसी के खाते रकम नहीं आया
क्या कहते हैं धरमजयगढ़ जनपद सीईओ
आज ज़ब सभी महिलाएं सरपंच कि शिकायत लेकर धरमजयगढ़ जनपद पंचायत सीईओ के पास पहुंची तब सीईओ ने कहा 10 साल पहले मै मौजूद नहीं था उसकी जानकारी मुझे नहीं हैं लेकिन आप लोगो का प्रोत्साहन राशि नहीं मिला हैं तो सरपंच जिला बाई राठिया को देना पड़ेगा। क्युकी शाशन द्वारा राशि का भुगतान पंचायत को कर दिया गए हैं और रही बात खाता सीज होने कि तो ऐसा नहीं होता है और सरपंच जिला बाई कि काफ़ी शिकायत हैं वैसे मै 8 मार्च के बाद सभी मामलो कि जांच में जाऊंगा और जांच में जों दोषी पाया जयेगा उसपर उचित कार्यवाही कि जायेगी।

