मुख्य समाचार
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्री में मुरलीधर डनसेना सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा फल एवं मिष्टान्न वितरित कर न्योता भोजन कराया गया
खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7697722376

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्री में मुरलीधर डनसेना सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा फल एवं मिष्टान्न वितरित कर न्योता भोजन कराया गया
खरसिया सुरेन्द्र डनसेना की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com रायगढ़/खरसिया :- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपील पर प्रदेश में न्यौता भोज कार्यक्रम की शुरुआत की गयीं है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति या सामाजिक संगठन खास अवसर में या स्वेच्छा से फल मिठाई खाद्य सामग्री आदि वितरित कर सकते है।
सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने “न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है।
इसी कार्यक्रम के तहत आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्री में मुरलीधर डनसेना सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा फल एवं मिष्टान्न वितरित कर स्कूल में न्यौता भोजन की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक एवं शिक्षक गण का विशेष सहयोग रहा।।

