मुख्य समाचार
CG PSC भर्ती घोटाला का मामला CBI के हवाले, मंत्रिपरिषद की बैठक में ली बड़ी फैसला…अधिसूचना भी जारी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
CG PSC भर्ती घोटाला का मामला CBI के हवाले, मंत्रिपरिषद की बैठक में ली बड़ी फैसला…अधिसूचना भी जारी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी भर्ती घोटाला का केस राज्य सरकार ने सीबीआई को दे दिया है। इस मामले में सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके अलावा EOW – ACB में दर्ज एफआईआर के साथ पीएससी घोटाला में दर्ज करवा दी है । वहीं एफआईआर को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है।
PSC भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप
सीजी पीएससी की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगे है इसे लेकर पीएससी के कई अफसर मामले में फंसे हुए हैं। उनपर आरोप है कि, भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करके नेताओं के रिश्तेंदारों को नौकरी दी गई है। यही मुद्दा विधानसभा चुनाव के वक्त उठा था। लेकिन अब इसी साल 3 जनवरी को मंत्रिपरिषद की बैठक में इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला ले लिया गया है।
FIR की जांच करेगी सीबीआई
बता दें, CG PSC भर्ती घोटाला में राज्यउ में 2 एफआईआर दर्ज हुई है। एक एफआईआर शासन के निर्देश पर की है। वहीं, दूसरी एफआईआर बालोद के अर्जुंदा थाने में दर्ज हुई है। इसके बाद गृह विभाग से अधिसूचना पर दोनों ही मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

