मुख्य समाचार
KCC फार्म बिना भरे किसान नंदकुमार का फर्जी तरीके से एक लाख रुपए का लोन हुआ पास…अब किसान शासन की चक्कर काट रहा…..
वही बिना किसान के सहमति से 237000 रूपये सहदेव राय के खाते में हुआ रकम ट्रांसफर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
KCC फार्म बिना भरे किसान नंदकुमार का फर्जी तरीके से एक लाख रुपए का लोन हुआ पास…अब किसान शासन की चक्कर काट रहा…..
वही बिना किसान के सहमति से 237000 रूपये सहदेव राय के खाते में हुआ रकम ट्रांसफर
किसान का 105 बोरी 42 क्विंटल धान का पैसा सोसायटी ऋण वसूली राशि के रूप में बैंक ने वसूला कर्ज, किसान परेशान
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com – जिले के धर्मजयगढ़ में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है किसान नंदकुमार राठिया को जानकारी ही नही और उसका एपेक्स बैंक शाखा धर्मजयगढ़ में फर्जी तरीके से केसीसी लोन 1 अगस्त 2023 को पास हो गया ।
जब किसान नंदकुमार राठिया अपना धान आदिमजाति सेवा सहकारी समिति सिसरिंगा केंद्र क्रमांक पांच के धान बेचकर कुछ दिनों बाद धर्मजयगढ़ एपेक्स बैंक अपना धान का रुपए निकालने गया तो देखा की उसके खाते का बैलेंस शून्य है जिसके बाद किसान नंदकुमार बैंक मैनेजर से जाकर पूछा की मेरे खाते में धान का 91686 रुपए आया था वो राशि कहा गया तब बैंक मैनेजर ने नंदकुमार को बताया की आपका लोन ऋण में धान के राशि का भुगतान हो गया है जिसके बाद किसान सीधा धान उपार्जन केंद्र सिसरिंगा गया जहा उसे पता चला कि उसके द्वारा बैंक से एक लाख रुपए का ऋण लिया गया है।
किसान नंदकुमार द्वारा जब ऋण के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए उसे शंका हुआ की फर्जी तरीके से उसका कोई लोन निकाल लिया है जिसके जांच और अपना मेहनत का धान का पैसा को वापस लेने के लिए किसान नंदकुमार द्वारा 26फरवरी 2024 को रायगढ़ कलेक्टर आफिस जाकर शिकायत किया गया है।
इस मामले में अब यह बात सामने निकलकर आ रहा है आखिर बिना किसान के केसीसी फार्म भरे किसान का लोन कैसे पास हो गया वही शिकायत के बाद बैंक मैनेजर द्वारा मामला को रफादफा करने के लिए किसान के खाते में एक लाख रुपए जमा करने की बात की जा रही पर किसान नंदकुमार पैसा लेने से इंकार करते हुए कार्यवाही करने की माग कर रहा है इसमें यह प्रतीत हो रहा की समिति प्रबंध और बैंक के अधिकारी का आपसी तालमेल तो नही जिसका खामियाजा किसान नंदकुमार को भुगतना पड़ रहा।।

