मुख्य समाचार
लोढाझर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन विजेता बना सरडामाल तो वही उपविजेता बना लोढाझर
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे साथ

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
लोढाझर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
विजेता बना सरडामाल तो वही उपविजेता बना लोढाझर
खरसिया@ सुरेन्द्र डनसेना
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ :- रायगढ़/खरसिया ग्राम लोढ़ाझर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ दिनाँक 21/02/2024 से दिनाँक 05/03/2024 तक चला जिसमे *खेम साहू युवा नेता* पूजा अर्चना कर फीता काट कर कार्यक्रम की उद्घाटन किये पहले दिन से मैच बहुत ही रोमांचकारी रही और लगातार सुचारू रूप से कोई प्रकार का वाद विवाद नहीं शाँति पूर्वक प्रतियोगिता चली
जिसमे कल दिनाँक 05/02/2024 को प्रतियोगिता का फाइनल लोढ़ाझर और सरडामाल के बिच खेला गया जिसमे सरडामाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे युवा नेता खेम कुमार साहू महामंत्री भाजपा चपले मंडल के द्वारा प्रथम पुरुस्कार सरडामाल को 21000 एवं कप शिव साहू के द्वारा दिया गया वही द्वितीय पुरस्कार के रूप में लोढ़ाझर के खिलाडियों को 11000 पंचायत के द्वारा सरपंच के हाथो एवं कप शिव साहू के द्वारा एवं तृतीय पुरस्कार टायंग के खिलाड़ियों को दीपक चौहान के द्वारा 5000 एवं कप 3001 विकास साहू एवं कप एवं आकर्षक इनाम बेस्ट बेस्टमैन बेस्ट गेंदबाज बेस्ट चौका बेस्ट छक्का बेस्ट फील्डिंग का इनाम राज साहू के द्वारा दिया गया प्रतियोगिता में लगभाग 33 टीम ने भाग लिया और बहुत ही सुचारू रूप से खिलाड़ी अपने खेल भावना का मान सम्मान रखते हुए खेले और सभी ने समिति का धन्यवाद ज्ञापित किये समिति के अध्यक्ष खेम साहू ,एवं उनके साथी पुष्पेन्द्र साहू,कुंजराम साहू महिपत विश्वकर्मा नीलाम्बर साहू प्रेमचंद साहू नूतन साहू सुनील साहू चंद्रशेखर विश्वकर्मा बाबूलाल विश्वकर्मा कैलास चौहान राकेश दास महंत प्रकाश चौहान मनीष चौहान महेंद्र चौहान करण साहू धनजीत चौहान उमेश साहू जयंत साहू धनेश साहू भोलासाहू रामकुशल साहू दिनेश साहू मदन निषाद लोकेश श्रीवास रामजी सोनू साहिल बंटी डोलेश पवन साहू टीकाराम आकाश संजय मुकुंद शुभम कृष्णा विकास साहू विकास सहाय योगेश खिरसागर राहुल तोष कुमार रामकृष्ण निषाद खुलेशवर साहू कौशल निषाद सुरेन्द्र निषाद हुलेश साहू राज साहू पोस्ट लाल दीपक सिदार पोस्टलाल यशवंत पटेल तारेश चौहान कांता दिपक चौहान एवं समस्त ग्राम वासी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।।

