मुख्य समाचार
CM के नाम सर्व आदिवासी समाज ने शासकीय शिक्षण संस्थाओं में कृषि संकाय शुरू करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
CM के नाम सर्व आदिवासी समाज ने शासकीय शिक्षण संस्थाओं में कृषि संकाय शुरू करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़:- बिलासपुर :- प्रदेश में समस्त शासकीय शिक्षण संस्थानों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आगामी शिक्षण सत्र में कृषि संकाय विषय के पढ़ाई करवाने हेतु लागू की जाए।
उनकी कहना है कि छत्तीसगढ़ परदेश धान की कटोरा कहा जाता है, जिसमे अधिकतम छात्र छात्राओं किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

वही आज सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले समाज के युवा कार्यकर्ताओं 1.राजा क्षितिज ऊईके युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी सरगुजा
2 . जीवन सांयडिल्य संभाग अध्यक्ष आदिवासी छात्र संगठन सरगुजा
3 . अंकित सिंह
4 . तुलेशवर सिंह
5 . लछन कुमार
आदि साथी गान मौजूद रहे।।

