मुख्य समाचार
अजाक्स (अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी ) के जिला अध्यक्ष रायगढ़ के ताज दिनेश घृतलहरे के नाम
(की दा)छत्तीसगढ़ रायगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
अजाक्स (अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी ) के जिला अध्यक्ष रायगढ़ के ताज दिनेश घृतलहरे के नाम
अधिकारी कर्मचारियों, शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ – दिनांक 18/1/2025 को आजाक्स (अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी) जिला अध्यक्ष के पद पर आजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मण भारती जी ,प्रदेश महासचिव डाक्टर अमित मिरी जी ,संगठन मंत्री श्री जितेंद्र पाटले जी के विशेष उपस्थिति में रायगढ़ जिले का जिला अध्यक्ष के पद पर व्याख्याता दिनेश घृत लहरे जी को बनाया गया यह बताना लाजमी होगा कि श्री उचित राम सिदार जी के सतलोक गमन हो जाने के बाद रायगढ़ जिले का अध्यक्ष के पद रिक्त हो गया था आजाक्स के प्रदेश टीम पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सिदार जी को श्रद्धांजलि देने रायगढ़ उनके निवास आए हुए थे जिनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सिदार जी की आत्मा के लिए शांति प्रार्थना किए और परिवार के साथ हर सम्भव खड़े रहने की बात श्री भारती जी ने कहा
तत्पश्चात रायगढ़ स्टेडियम में एक संक्षिप्त बैठक रखी गई और आजाक्स जिला अध्यक्ष के पद को भरने का आग्रह किया गया जिसमें संवेदन शील प्रदेश अध्यक्ष श्री भारती जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सब की सहमति से श्री दिनेश घृतलहरे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरगढ़ विकाश खंड खरसिया जिला रायगढ़ को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया
और तत्काल जिले में बैठक आयोजित कर जिला व सभी ब्लाकों में ब्लॉक अध्यक्ष के साथ ही सभी पदों को भरने वा समाज में बढ़ती अशिक्षा,बेरोजगारी,अंधविश्वास ,पाखंडवाद,स्वास्थ के क्षेत्र में काम करने के निर्देश दिए गए जिला अध्यक्ष के पद पर श्री घृतलहरे जिनके नाम का घोषणा होते ही उपस्थित समूहों ने तालियों के गड़गड़ाहट के साथ गर्म जोशी के स्वागत किए उपस्थित सदस्यों में अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मण भारती जी,प्रदेश महासचिव डाक्टर अमित मिरि जी संगठन मंत्री जितेंद्र पाटले जी रायगढ़ जिला के सक्रिय सदस्य दीपक लकड़ा जी भूपेंद्र सिडार जी ,संजय चौहान जी एम पी कुर्रे जी ,डाक्टर श्याम लाल बंजारे जी ,कोमल रात्रे जी लोकनाथ रात्रे जी बि आर भास्कर जी लक्ष्मी बघेल जी इत्यादि सैकड़ों की उपस्थिति रही।।

