मुख्य समाचार
ग्रामीण पहुंचे बिजली विभाग…बिजली अधिकारी बोले एक महीना रुको….फिर ग्रामीण पहुंचे SDM कार्यालय….एसडीएम दिए कड़े निर्देश
देश विदेश के ताजा खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
ग्रामीण पहुंचे बिजली विभाग…बिजली अधिकारी बोले एक महीना रुको….फिर ग्रामीण पहुंचे SDM कार्यालय….एसडीएम दिए कड़े निर्देश
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ में बिजली समस्या अपने चरम पर है जिससे ग्रामीण परेशान हो चुके है आय दिन व्यवस्था सुधारने की बात कही जाती हैं पर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होता जिससे परेशान होकर आज प्रेमनगर कॉलोनी के लोग शिकायत लेकर धरमजयगढ़ बिजली विभाग पहुंचे पर अधिकारीयों के रवैये से ग्रामीण और नाराज हो गए।
विभाग के अधिकारी ने सीधे कह दिया कि वह 1 महीने तक कुछ नहीं कर सकते। जिसके बाद शिकायत लेकर ग्रामीण धरमजयगढ़ एसडीएम के पास पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया। किसानो ने बताया की लम्बे समय से उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही हैं। प्रतिदिन 1 फेस में बिजली काट दी जाती है और वोल्टेज 100-120 के बीच रखा जाता है। जिससे वो अपने फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहें हैं।
जिससे उनकी फसल में होने वाली उत्पादन में कमी आयेगी। जिससे उनको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। वही एसडीएम पटेल ने तत्काल बिजली विभाग को कड़ी निर्देश दिए और किसानों की समस्याओं को तत्काल निराकरण करने को कहा।

