मुख्य समाचार
गोंडवाना महासभा के युवा जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों की दौरा कर सक्रिय युवाओं को सौपी जिम्मेदारी
देश विदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
गोंडवाना महासभा के युवा जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों की दौरा कर सक्रिय युवाओं को सौपी जिम्मेदारी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल धरमजयगढ़ :- दिनांक 11 मार्च 2024 दिन सोमवार को कोयतोड़ गोंडवाना महासभा युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा गोंड ने बनखेड़ी ब्लाक के गांवओ का दौरा किया और KGM टीम में बहुत से युवाओं पद नियुक्त क्या साथ में गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन क्या है इस बारे में लोगो बताया और KGM की विचारधाराएं बताई जिनको जानने के बाद बहुत से युवाओं ने KGM पद लिया और कहा हम पूरी ईमानदारी के साथ KGM टीम के लिए काम करेंगे
समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे विनोद काकोडिया जुनेठा ग्राम अध्यक्ष, अंशुल ककोड़िया पुरेना रणधीर ग्राम सचिव , हरिओम उइके पुरेना रणधीर ग्राम अध्यक्ष, विनीत कुबरे सेमखेड़ा ग्राम अध्यक्ष , रामकुमार ककोड़िया ब्लाक प्रवक्ता बनखेड़ी , ब्रजपाल मसराम इमलिया ग्राम अध्यक्ष , आकाश कुबरे पचलावरा ग्राम अध्यक्ष , जितेंद्र उइके टाटरा ग्राम अध्यक्ष , सुरेंद्र वरकाडे़ खापा (खुर्द) ग्राम अध्यक्ष राहुल इमने वनबारी ग्राम अध्यक्ष

