मुख्य समाचार
लोकसभा चुनाव को लेकर गोंड धुरिया समाज के पदाधिकारियों ने की बैठक संपन्न
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लोकसभा चुनाव को लेकर गोंड धुरिया समाज के पदाधिकारियों ने की बैठक
प्रदेश संगठन मंत्री का जनपद अम्बेडकर नगर का दौरा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल धरमजयगढ़ :- आलापुर अम्बेडकर नगर/
अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ अम्बेडकर नगर के तत्वाधान में विगत दिनों तहसील आलापुर के जहांगीरगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुजावल पुर में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संघ के आलापुर तहसील स्तरीय प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत गोंड,जिला वक्ता विजय गोंड, रोहित गोंड, जिलाकोषाध्यक्ष रणविजय गोंड,मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री गोरखप्रसाद गोंड जनपद कुशीनगर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड समाजिक कार्यकर्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सैकड़ों पदाधिकारी रहे मौजूद।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड ने कहा कि हम जिला,प्रदेश में संख्या के आधार पर तीसरा स्थान रखते हैं फिर भी आज तक हमारे समाज की अवहेलना होती चली आ रही है।किसी भी राजनैतिक पार्टी ने आज तक हमारे हक अधिकार को दिलाने, देने का कार्य नहीं किया।इसी मुद्दे को प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत गोंड ने भी विस्तार से बताते हुए कहा कि अब हमारा समाज जागृत हो गया है जिससे अब हमें अपने हक अधिकार की लड़ाई खुद लड़नी है।
वहीं मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश संगठन मंत्री गोरखप्रसाद गोंड जनपद कुशीनगर ने जोर देकर कहा कि आजादी के समय से ही हमारे समाज को तीन प्रतिशत रिजर्वेशन मिला है परन्तु आज तक सभी राजनैतिक पार्टियां हमारे हक अधिकार पर अतिक्रमण करते चले आ रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
बैठक के अंत में अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड द्वारा बैठक का समापन की घोषणा करते हुए सभी आलापुर तहसील, प्रदेश स्तरीय प्रमुख पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब अब एकजुट हैं अब किसी राजनैतिक पार्टी के पीछे नहीं चलना है यदि समय अवसर मिला तो हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति कोई भी चुनाव लड़ने से गुरेज नहीं करेगा, चाहे वह लोकसभा का चुनाव ही क्यों न हो।
मौके पर जिला,प्रदेश कार्यकारिणी के साथ साथ राकेश गोंड,जहांगीरगंज ब्लाक अध्यक्ष भेजूराम गोंड,लक्ष्मीकांत गोंड, राजकुमार गोंड,हीरालाल गोंड, रामसिंगार गोंड,दिलीप गोंड, प्रमोद गोंड,गनेश गोंड,अमरनाथ गोंड,अजय गोंड, जगन्नाथ गोंड, फूलचंद गोंड अशोक गोंड, राम उदय इत्यादि गोंड धुरिया समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए।।

