मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ को मिले चार नए आईएएस (IAS), आदेश जारी
देश विदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
छत्तीसगढ़ को मिले चार नए आईएएस (IAS), आदेश जारी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़:- भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2023 बैच के निम्नलिखित परिवीक्षाधीन अधिकारियों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रथम दौर के प्रशिक्षण की समाप्ति उपरांत राज्य में प्रशिक्षण के लिये उनके नाम के सामने दर्शाये जिलों में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ करता है :-
अधिकारी का नाम
1.सुश्री अनुपमा आनंद
पदस्थापना स्थल
रायपुर
2.श्री एम भार्गव
दुर्ग
3.श्री तन्मय खन्ना
बिलासपुर
4.श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी
जांजगीर-चांपा
उपर्युक्त अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रथम दौर के प्रशिक्षण के बाद कार्यमुक्त होने पर, कार्यभार ग्रहण अवधि का लाभ उठाकर अपनी पदस्थापना के जिले में कार्यभार ग्रहण करेंगे।।

