मुख्य समाचार
आदिवासी वृद्ध व्यक्ति सकुशल पहुंचा घर, अब परिवार में आई खुशी ….!!!
देश विदेश के खबर पाने के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
आदिवासी वृद्ध व्यक्ति सकुशल पहुंचा घर, अब परिवार में आई खुशी ….!!!
हीरालाल राठिया लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल धरमजयगढ़ :-
लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम कुंजारा के बांधापारा से विगत एक सप्ताह पहले बांधापारा निवासी गुनु राम भगत को फ्री में इलाज कराने के नाम पर संतराम बरेठ पिता कुरसो राम बरेठ निवासी पुसौर के द्वारा फ्री में ईलाज करा दूंगा बोल कर रायपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन कई दिन हो जाने के बाद भी कोई ख़बर सुराग नही मिलने से परिवार वाले चिंता करने लगे और गुनु राम भगत की खोज बिन शुरु की गई थी।
किन्तु गुनुराम भगत के पुत्र दिलेश्वर उर्फ दिलो भगत द्वारा रायपुर के सभी हॉस्पिटल और बस स्टैंड तथा रेलवे स्टैण्ड में काफी खोज बिन करने के बाद भी गुनुराम भगत का कोई पता नही चला । जिससे पुत्र दिलेश्वर भगत द्वारा रायपुर थाना में आवेदन दिया गया था।और वापिस आ कर थाने में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।।
अब घर पहुंचा व्यक्ति तो परिवार में आई खुशी।

