मुख्य समाचार
नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा गोंड और दीपेश धुर्वे ने बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम जनेठा मैं सामाजिक बैठक कर सामाजिक जागरूक की
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा गोंड और दीपेश धुर्वे ने बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम जनेठा मैं सामाजिक बैठक कर सामाजिक जागरूक की
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़/ मध्यप्रदेश में 17 मार्च 2024 दिन रविवार को KGM नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष अरविंद कुसरा गोंड और दीपेश धुर्वे ने बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम जनेठा मैं सामाजिक बैठक में पहुंचकर समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं
बैठक में समाज के ऊपर होने वाले अन्य अत्याचार शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकत्रित होने के लिए समाज के लोगों से कहा और अपनी धर्म संस्कृति रीति रिवाज पर चलने को कहा वही ग्रामीणों की समस्या शराब की सुनने में आ रही है हर एक ग्राम की सबसे बड़ी समस्या शराब को लेकर है जिसमें अरविंद कुसरा गोंड का कहना है हम सभी लोगों को नशा मुक्ति अभियान चलना होगा जिसमें उन्होंने कहा तुम जहां पसीना बहनों को तैयार हो वहां हम खून बहाने को तैयार हैं बस आप हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलिए एक दिन हम यह शराब भट्टी भी बंद करा देंगे।।
(अरविंद कुसरा द्वारा लगवाया खबर)

