मुख्य समाचार
आबकारी विभाग की निष्कृयता के कारण धरमजयगढ़ ब्लॉक के ढाबों में खुलेआम बिक रहे शराब ?
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
आबकारी विभाग की निष्कृयता के कारण धरमजयगढ़ ब्लॉक के ढाबों में खुलेआम बिक रहे शराब ?
धरमजयगढ़ पुलिस तो करती है अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही, लेकिन आबकारी विभाग नहीं करती कार्यवाही
बिलासपुर टीम को धरमजयगढ़ के ढाबा में करनी पड़ी कार्यवाही
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं हर दो-चार दिन में कोई न कोई गांव से थाने आकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब चाहती है कि उनके क्षेत्र से पूरी तरह शराब बनाना बेचना एवं पीना बंध हो जाए ताकि किसी की घर बरबाद न हो सके। अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए शासन द्वारा आबकारी विभाग संचालित है लेकिन धरमजयगढ़ क्षेत्र में यहा विभाग पूरी तरह निष्कृय साबित हो रही है।
जिसका नतीजा है कि आज गांव की महिलाओं को शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस का साथ लेना पड़ रहा है। जबकि आबकारी विभाग को अवैध शराब पर कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कर रहे हैं जिसके कारण धरमजयगढ़ क्षेत्र के ढाबों में खुलआम शराब परोसी जा रही है।
बताया जाता है कि धरमजयगढ़ के रायगढ़ रोड पर एक ऐसा ढाबा है जिस पर आबकारी विभाग कार्यवाही नहीं करते हैं ? उल्टा आबकारी विभाग खुली छूट दे रखा शराब बेचने की ? धरमजयगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब पर आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण बिलासपुर आबकारी टीम को धरमजयगढ़ के उसी ढाबा में जिस ढाबा को धरमजयगढ़ आबकारी टीम द्वारा खुली छुट दे रखा गया था उस पर कार्यवाही करते हुए ढाबा संचालक को जेल भेज दिया था।
इसके बाद भी धरमजयगढ़ के ढाबों पर अवैध शराब पर रोक नहीं लगा है और अब भी खुलेआम शराब परोसी जा रही है। मेजेदार बात है कि आबकारी विभाग द्वारा धरमजयगढ़ के ढाबों में कार्यवाही तो कभी कभार करते हैं लेकिन एक ढाबा को छोड़कर ?
एसके नारांग प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक धरमजयगढ़
ऐसा नहीं है कि हमारे द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही नहीं किया जाता है हम लोग भी अभी कुछ दिन पहले धरमजयगढ़ के बिहारी ढाबा, कापू, पुरूंगा एंव छाल में कार्यवाही किए हैं। रही बात बिलासपुर टीम की तो संभागीय उडऩ दस्ता द्वारा धरमजयगढ़ के अनिल ढाबा में कार्यवाही किया है।
छाल क्षेत्र कोयला खदान होने के कारण ट्रक ड्राइवरों के लिए सुविधा जनक ढाबा में भी अवैध शराब बिक्री तेजी से हो रही है, वही जैसे ही कोरबा मार्ग से हाटी गाड़ी घुसती है की कई ढाबा में शराब मिलना चालू हो जाता है।
आखिर अवैध शराब पर लगाम कब ??

