मुख्य समाचार
भैरूंदा के तहसील ग्राम गिल्लौर शंकर बजरंग कुटी मंदिर में 35 वां पंच कुण्डात्मक महारूद्र यज्ञ का समापन
देश विदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज
भैरूंदा के तहसील ग्राम गिल्लौर शंकर बजरंग कुटी मंदिर में 35 वां पंच कुण्डात्मक महारूद्र यज्ञ का समापन
विक्की की खास रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ :-भैरूंदा के तहसील ग्राम गिल्लौर शंकर बजरंग कुटी मंदिर में पांच कुंडात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन हुआ यहां पर लगातार 35 वर्षों से यह महायज्ञ हो रहा है
इस वर्ष पंडित शिव शंकर शर्मा आचार्य विद्वान ब्राह्मणों द्वारा 7 दिन से यह यज्ञ चल रहा था जिसका समापन हुआ इस दौरान यजमानों ने आहुति दी यज्ञ के द्वारा आसपास के क्षेत्र से आए भक्तों द्वारा यज्ञ में सेवा दी जाती है यज्ञ आचार्य शिव शंकर शर्मा ने बताया एक महान तपस्वी संत मुनि बाबा कई दिनों तक इस मंदिर पर रहे और उनके द्वारा यह बोला गया था आदेश पर ही इस एक का शोभारंभ किया गया था और तब से ही यह यज्ञ चल आ रहा है और लगातार 35 वर्षों से यह एक चल रहा है।।

