मुख्य समाचार
पोतरा में निकाली गई थी राधाकृष्णा झूला रथ यात्रा…हजारों के संख्या में लोग हुए शामिल
छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़ लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
पोतरा में निकाली गई थी राधाकृष्णा झूला रथ यात्रा…हजारों के संख्या में लोग हुए शामिल
संवाददाता: शशि सिदार की खास रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ लैलूंगा: शनिवार को सुबह 09 बजे से गोटियापारा में झूला रथ यात्रा की आयोजन की गई थी, ग्रामीण के सभी लोग सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए तैयार हो कर मौजूद रहे, भगवान जगन्नाथ की पूजा में लीन रहे,जिसमे हजारों की भीड़ व क्षेत्र के श्रद्धालु की माहौल बनी हुई थी,कई प्रकार के दुकानें सजी हुई थी,
और रथ यात्रा की उपलक्ष्य उपलक्ष्य में अगल- बगल गांव के नृत्य मडली ने भी भाग लेकर के मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को आनंदित किए, इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लेकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिए इस प्रकार सुबह 04 बजे से कार्यक्रम को समापन किया गया।

