मुख्य समाचार
रायगढ़ लोकसभा के बड़े आदिवासी नेता विधायक लालजीत राठिया कि आज जन्म दिन….पार्टी हाईकमान की ओर से मिल सकता है बड़ा उपहार
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ लोकसभा के बड़े आदिवासी नेता विधायक लालजीत राठिया कि आज जन्म दिन….उपहार में मिल सकता है संसद की टिकट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़:-
रायगढ़ जिले के आदिवासी कद्दावर नेता और धरमजयगढ़ के लगातार तीसरे बार के विधायक लालजीत सिंह राठिया की आज जन्मदिन है, वही उनके समर्थकों द्वारा जोश के साथ विधायक के जन्म दिन माना रहे है।
मिली सूत्रों से जानकारी है की कांग्रेस की सांसद प्रत्याशी की सूची जारी होने की प्रबल संभावना है।
वही विधायक जी की जन्म दिन पर आज उनके नाम फाइनल होने की संभावना है।
हालाकि कई नमो की चर्चा है पर रायगढ़ लोकसभा की इतिहास बदलना है तो इस बार विधायक लालजीत को टिकट कांग्रेस को जरूरी है।
राजनीतिक विशेषज्ञ की बात कहे तो लालजीत ही रायगढ़ लोकसभा की इतिहास बदल सकते है।

