मुख्य समाचार
कल आयेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, जानें प्रभारी की पूरा कार्यक्रम
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
कल आयेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, जानें प्रभारी की पूरा कार्यक्रम
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijojarindiatv.com धरमजयगढ़ रायपुर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिन के दौरे पर कल रायपुर आ रहे हैं।
वे कल दोपहर नियमित विमान से आने केन बाद एयरपोर्ट से ही कार द्वारा पलारी, कसडोल,गिदौरी, रामगढ़ होकर जांजगीर जाएंगे। जहां कार्यकताओं की बैठक और चुनावी सभा लेंगे। सचिन रात बिलासपुर में रात्रि विश्राम के साथ स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 22 को सुबह रायपुर आने के बाद राजीव भवन में रायपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद 4.30 के विमान से लौट जाएंगे। फाइल फोटो अपलोड
विज्ञापन👇👇👇

