मुख्य समाचार
CGRIDCL PWD/MD एवम् BAI सदस्य की बैठक संपन्न ठेकेदारों को दीपावली से पहले भुगतान का दिए भरोसा
छत्तीसगढ़,रायपुर,रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
CGRIDCL PWD/MD एवम् BAI सदस्य की बैठक संपन्न
ठेकेदारों को दीपावली से पहले भुगतान का दिए भरोसा
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़/धरमजयगढ़ – खरसिया से पत्थलगांव सड़क निर्माण जारी है, कुछ दिनों से ठेकादार की पेमेंट रुक गई थी जिससे विलंब हो रही थी। अब छत्तीसगढ़ सड़क विकास कंपनी लिमिटेड (CGRDCL) के अधीन ठेकेदारों को आवंटित कार्यों में कार्य निष्पादन के पश्चात भुगतान रोकने के मामले में संबंधित विभाग ने पत्राचार के बाद दीपावली से पूर्व ठेकेदार का भुगतान करने का आश्वाशन दिया है।
विगत दिनों बिल्डर्स एसो. ऑफ इंडिया के रायपुर सेंटर चेयरमेन रूपेश कुमार सिंघल ने छत्तीसगढ़ सड़क विकास कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को भुगतान में असामान्य विलम्ब के कारण ठेकेदारों को व्यवसायिक हानि एवं ठेकेदारों में व्याप्त आक्रोश के संबंध में अवगत कराते हुए पत्र सौंपा था

जिसके बाद 19 अक्टूबर शनिवार की शाम PWD/MD CGRIDCL से BAI के सदस्य आलोक शिवहरे, के. सी. राव बिल्डर्स एसोशिएशन के वरिष्ठ सदस्य और सिंघल रूपेश की सौजन्य मुलाकात रायपुर CGRIDCL ऑफिस में हुई और लोन के पेमेंट्स को लेकर गहन चर्चा किए।

PWD के MD द्वारा सभी भुगतान दीपावली से पहले किए जाने का आश्वाशन दिया गया है।।

