
जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
शास.उच्च.माध्य. विद्यालय कटाईपाली सी में मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन
सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण अनिवार्य – डॉ. संजय कुमार सिंह
जय जोहार इंडिया TV/छाल/लक्ष्य के बिना कोई भी कार्य नहीं हो सकता, यदि हम बिना लक्ष्य निर्धारित किए कोई कार्य कर रहे हैं तो समझो अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और इससे हमारा उद्देश्य भी पूरा नहीं होगा इसलिए बच्चों अपना लक्ष्य जरूर निर्धारित करो यह उदगार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी में आयोजित मार्गदर्शन कार्यशाला में ओमप्रकाश जिंदल विश्व विद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफेसर एवं समाजिक जागरूकता कार्यक्रम के चेयरमेन व बहुत से विभागों के समन्वयक डॉ संजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा ।
आगे उन्होंने बच्चों को सुनने समझने के लिए बहुत ही सरल एवं सरस उदाहरणों के माध्यम से बातें बताया। बच्चों के अन्दर क्लास रुम में भय मुक्त होकर पढ़ाई करने के लिए टिप्स दिए और बताया कि पढ़ते समय सही तरीके से जानने के लिए पूछना कितना जरूरी है, बच्चों की जिज्ञासा का बहुत ही आसान तरीकों से उदाहरण के माध्यम से समझाये, बीच बीच में उन्हें अपनी लिखीं पुस्तकें भेंट कर प्रोत्साहित करते थे । बच्चों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बहुत सुंदर मार्गदर्शन दिया। इतना ही नहीं बल्कि आगे भी बच्चों के लिए नई योजनाओं के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया है। बच्चे उन्हें अपने बीच पाकर बहुत खुश थे। बच्चे आशान्वित भी हैं कि भविष्य में भी ऐसा ही मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा। संस्था के प्राचार्य राजीव गुप्ता ने डॉ संजय कुमार सिंह को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का हमारे बीच आ कर बच्चों को मार्गदर्शन मिलना निश्चित रूप से हमारे बच्चों के लिए गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम है जो आपके माध्यम से हमें मिल रहा है। डॉ साहब के इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर हाई स्कूल बोजिया के प्राचार्य एल. पी. तान्डेय सर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ के साथ छर्राटांगर के स्टाफ मिंज सर का भी सराहनीय योगदान रहा।

