मुख्य समाचार
महादेव एप सट्टा मामले में धरमजयगढ़ में एसीबी और ईओडब्लू की बड़ी कार्यवाही, अनिल अग्रवाल का घर सील
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
महादेव एप सट्टा मामले में धरमजयगढ़ में एसीबी और ईओडब्लू की बड़ी कार्यवाही, अनिल अग्रवाल का घर सील
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का धरमजयगढ़ में आज महादेव एप सट्टा मामले में एसीबी और ईओडब्लू ने बड़ी कार्यवाही की है, रायपुर से आज सुबह एसीबी और ईओडब्लू की टीम धरमजयगढ़ आ धमकी और महादेव सट्टा एप के मास्टर मांइड माने जाने वाले अनिल अग्रवाल उर्फ पिंटू अग्रवाल के नीचेपारा स्थिति निवास में छापामारी की लेकिन कई सालों से बंद पड़ी भवन को एसीबी और ईओडब्लू टीम ने सील बंद की कार्यवाही करते हुए नीचेपारा की अनिल अग्रवाल की मकान को एसीबी और ईओडब्लू की टीम में 9 मई की सुबह सील कर दिए हैं।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में महादेव एप सट्टा के मामले में कई लोगों पर ईडी ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिए हैं। और कई ईडी के रॉडर पर है यहां तक की छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भी एफआईआर हुआ है, इसी महादेव एप में संलिप्त होने के कारण धरमजयगढ़ निवासी अनिल अग्रवाल को लंबे समय से तलाश की जा रही है।।

