मुख्य समाचार
स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी को उनके शहादत दिवस पर नमन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल
स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी को उनके शहादत दिवस पर नमन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jaijoharindiatv.com
जमींदार अवंतीबाई लोधी (जन्म 16 अगस्त 1831) एक भारतीय महिला जमींदार थी,जो स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम शहीद वीरांगना बनीं थीं। यह मध्य प्रदेश में रामगढ़ जमींदार परिवार की महिला नायिका थीं। इनके पूर्वजो को अंग्रेजों के द्वारा जमींदार बनाया गया था।।
रानी अवंती बाई लोधी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम सन् 1857 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना थी। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को ग्राम मनकेहणी जिला सिवनी मध्यप्रदेश में हुआ था। इनकी माता का नाम कृष्णा बाई व पिता का नाम राव जुझार सिंह था । इनके पिता जमींदार थे।।
अपने आपको चारों ओर से घिरता देख वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने रानी दुर्गावती का अनुकरण करते हुए अपने अंगरक्षक से तलवार छीनकर स्वयं तलवार भोंककर देश के लिए बलिदान दे दिया।
उन्होंने अपने सीने में तलवार भोंकते वक्त कहा कि ‘हमारी दुर्गावती ने जीतेजी वैरी के हाथ से अंग न छुए जाने का प्रण लिया था। इसे न भूलना।
धन्य है वह वीरांगना जिसने एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में 20 मार्च 1858 को अपने प्राणों की आहुति दे दी, ऐसे वीरांगना को देश के सभी नागरिकों को अनुकरण करना चाहिए और उनसे सीख लेकर विपरीत परिस्थितियों में जज्बे के साथ खड़ा रहकर और जरूरत पड़ने पर अपने स्वाभिमान के लिए वीरांगना का भी रूप धारण करना चाहिए।।

