मुख्य समाचार

दादा ने  नफरत के कारण पोती की स्टॉप डेम में हत्या “आरोपी दादा गिरफ्तार….. जाने पूरी मामला

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV, भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क 

 दादा ने  नफरत के कारण पोती की स्टॉप डेम में हत्या “आरोपी दादा गिरफ्तार….. जाने पूरी मामला

March 29, 2024

 

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल:- नाबालिग पोती को नफरत के कारण स्टाॅप डेम में धक्का देकर हत्या करने वाला कलयुगी दादा रंथु राम को सक्रियता से चंद घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार,

आरोपी रंथू राम के विरूद्ध थाना कुनकुरी में अप.क्र.48/2024 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,

आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी में सम्मिलित अधि./कर्म. को पुलिस अधीक्षक जषपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा नगद ईनाम प्रदाय करने की घोषणा किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुरेश राम एवं उसकी पत्नी अलग अलग समाज के हैं, वे दोनों अपने मनपसंद से वर्ष 2016 से पति-पत्नी के रूप में साथ में रहते हैं तथा उनके दामपत्य जीवन से दो बच्ची हुए हैं।

प्रार्थी सुरेश राम को दूसरे समाज की लड़की को पत्नी बनाकर रखे हो कहकर उसका पिता आरोपी रंथु राम हमेशा लडाई-झगडा करता है तथा प्रार्थी एवं उसके पत्नी एवं बच्चों से बहुत नफरत करता है इस कारण से उनको अपने घर में रहने भी नही देता है। इस बात को लेकर हमेशा झगडा-विवाद प्रार्थी के पिता रंथु राम के द्वारा झगडा विवाद करने के कारण प्रार्थी अपने पत्नी व बच्चों को लेकर मुंबई में रहता है एवं वहीं मेहनत मजदूरी करता है।

प्रार्थी सुरेश राम की बड़ी बेटी का उम्र 05 वर्ष होने से उसे स्कूल में दाखिला देने हेतु कागजात बनवाने के लिये प्रार्थी अपने पत्नी व बच्चों को लेकर दिनांक 13.03.2024 को अपने घर ग्राम कदमकछार आकर रुका है कि आरोपी रंथू राम उनको अपने घर से भगाने के लिये दिनांक 26.03.2024 को झगडा-विवाद करते हुए प्रार्थी को डंडा से मारपीट किया जिससे प्रार्थी के बांये आंख के पास चोट लगा है। इस बात को लेकर अगले दिन पुनः दिनांक 27.03.2024 को शाम के समय आरोपी के द्वारा अपने लड़का सुरेश राम एवं बहु के साथ झगडा-विवाद करने लगा तब प्रार्थी घर से निकलकर अपने दोस्त सुनील राम के घर दुलदुला में जाकर रुका था, उसके पत्नी एवं बच्चे कदमकछार मे आरोपी के घर मे थे। घटना दिनांक 28.03.2024 के सुबह करीब 8.00 बजे प्रार्थी की बड़ी पुत्री नहाने एवं ब्रश करने घर के पास थी स्टाप डेम गयी थी एवं पानी के पास बैठकर खेल रही थी उसी समय आरोपी रंथु राम यह जानते हुए कि उसकी पोती पानी में तैरने नहीं जानती है जानबूझ कर हत्या करने की नियत से उसे डेम के गहरे पानी में धकेल दिया जिससे डेम के पानी में डूबकर उसकी मृत्यु हो गयी।

प्रार्थी सुरेश राम के लिखित आवेदन पर आरोपी रंथु राम के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुये नामजद आरोपी रंथु राम को तत्काल पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी रंथु राम नफरत के कारण अपने 05 वर्षीय पोती को डेम के पानी मे ढकेल कर हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी रंथु राम उम्र 52 वर्ष साकिन कदमकछार थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ.ग.) को गिरफ्तारी उपरांत दिनांक 29.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मण्डावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुनकुरी श्रीमती मल्लिका तिवारी एवं टीम उप. निरी. खोमराज ठाकुर, प्र.आर.274 त्रिनाथ यादव, आर. पूनम यादव, आर. प्रमोद रौतिया, आर. प्रवीन टोप्पो का मामला को सुलझाने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम देने की घोषणा की गई है।।

विज्ञापन👇👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!