
जय जोहार इंडिया TV, भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
सर्प दंश से मासूम की मौत परिजन में आया शोक की लहर…

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल:- बीती रात जमीन पर सो रहे एक मासूम को सर्प ने डंस लिया था, जिसकी उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम शकरतुंगा निवासी अंश सिदार पिता मुनकूराम सिदार (8 वर्ष) शनिवार को रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में जमीन पर सो गया था।
साथ ही रात करीब 10 बजे उसके परिजन भी वहीं पर सो गए, इस दौरान एक नाग सर्प कमरे में घुस गया और मासूम अंश को डंस लिया। ऐसे में जब उसे दर्द हुआ तो उसके रोने की आवाज सुनकर जब परिजन जगे तो देखे कि कमरे से से नाग सर्प बाहर जा रहा है। ऐसे में उन्हें अहसास हुआ कि बच्चे को सर्प ने डंस लिया है।
जिससे बगैर समय गवांए परिजन उसे उपचार के लिए रात करीब दो बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं रविवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को दिया है।। फाइल फोटो अपलोड।।

